Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

दुकान से सामान लेने जा रहे युवक का गोरापड़ाव-तीनपानी के बीच चाकू से गला रेतने का प्रयास………. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती………….. यहां का निकला आरोपी………

Spread the love

हल्द्वानी। गोरापड़ाव और तीनपानी के बीच हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को जंगल में ले जाकर धारदार चाकू से पीछे से कर दिया हमला।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 6 /8/2023 को वादिनी श्रीमती मोहनी देवी पत्नी स्वर्गीय महेश चंद्र निवासी हरिपुर शिवदत्त थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल के द्वारा कोतवाली में आकर तहरीर दी कि दिनांक 5/ 8/2023 को वादिनी के पुत्र कृष्ण कुमार को गांव का ही रहने वाला ललित गुसाई घर से पीछे जंगल की ओर ले गया, रात के समय करीब 8:00 बजे ललित गुसाई द्वारा जान से मारने की नीयत से वादिनी बेटे को पीछे से चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू लगने से वादिनी के बेटे कृष्ण कुमार की गर्दन में गंभीर चोट आई जिसे डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया।

वादिनी मुन्नी देवी की तहरीर पर थाना हल्द्वानी में मु०अ०सं०–402/23 धारा 307 आईपीसी बनाम ललित गुसाई पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना उ0नि गुलाब सिंह कंबोज प्रभारी चौकी मंडी के सुपुर्द हुई ।

मुकदमे के अनावरण तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किया गए ।
अभियोग में फरार अभियुक्त ललित गुसाईं पुत्र स्वर्गीय तेजपाल गोसाई को आखिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हेड़ागज्जर से रामपुर रोड को जाने वाली सड़क पर दिनांक 7.8.2023 की सायं में गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून से सना हुआ चाकू भी हेड़ा गंज्जर जंगल से बरामद किया गया।

अभियुक्त से बरामद
एक आदद चाकू (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम।

1.उप निरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज चौकी प्रभारी मंडी।
2.कांस्टेबल अरुण राठौर।

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

About The Author

You may have missed