बड़ी खबर: हल्द्वानी नगर आयुक्त के हौसले बुलंद नगर आयुक्त ने शनि बाजार में जड़ा एक फङ व्यवसाई को थप्पड़
हल्द्वानी-पिछले शनिवार को अचानक पहुंचे नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने ग्राउंड के बाहर अपने घर के सामने कपड़ा बेच रहे व्यापारी का सामान जब्त किया व्यापारी के विरोध करने पर नगर आयुक्त ने व्यापारी को जोरदार थप्पड़ जड़ा उसके बाद नगर आयुक्त के गार्ड ने भी व्यापारी के साथ धक्का-मुक्की की यह सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसका वीडियो पिछले शनिवार से सोशल मीडिया पर तैर रहा है नगर आयुक्त से जब इस वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने पुराना वीडियो कहकर पल्ला झाड़ लिया
क्या शासन गए अधिकारियों को इतना अधिकार दे दिया है कि किसी को थप्पड़ जड़ने का अधिकार रखता है विदित हो कि नगर निगम में शनि बाजार की तहबाजारी का प्राइवेट ठेका कर दिया है जिसको लेकर शनि बाजार व्यापारियों ने कई सप्ताह का आंदोलन भी चलाया किंतु बाद में ठेकेदार से समझौता होने पर व्यापारी बाजार लगाने पर राजी हो गए वही बाजार के आसपास रहने वाले लोग अपने घर के आगे छोटा-मोटा फड़ लगाकर अपनी गुजर-बसर करते हैं