3 दिन से आंदोलनरत छात्र नेताओं व महाविद्यालय की वार्ता रही सफल आंदोलन हुआ समाप्त
रिपोर्टर -मनोज काण्डपाल,
स्थान – लाल कुआं,
एंकर- छात्र संघ चुनाव व अन्य दो मुद्दों को लेकर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौर में पिछले 3 दिन से आंदोलन व तालाबंदी आज महाविद्यालय मैनेजमेंट और छात्र नेताओं की वार्ता के बाद समाप्त हो गया,
बताते चलें कि पिछले 3 दिन से लगातार छात्र नेता आंदोलन के साथ-साथ महाविद्यालय में तालाबंदी करते हुए अपनी बात मनवाने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे थे, छात्र संघ चुनाव को लेकर की गई इस तालाबंदी को आज महाविद्यालय मैनेजमेंट व छात्र नेताओं द्वारा वार्ता कर सुलझा लिया गया है,
वही प्रभारी प्राचार्य बीना मथेला ने कहा कि छात्रों की छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे तालाबंदी व धरने को समझा-बुझाकर समाप्त करवा दिया गया है, और अन्य सफाई व लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी को महाविद्यालय मैनेजमेंट द्वारा जल्द पूरा करा लिया जाएगा, वही शासनादेश जारी होने के बाद छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित होने पर महाविद्यालय में भी चुनाव पहले की समान कराए जाएंगे तथा उन्हें छात्र संघ चुनाव पर कोई आपत्ति नहीं है,
वहीं छात्र संघ का कहना है कि उनकी मांगों को महाविद्यालय मैनेजमेंट द्वारा मान लिया गया है और समय दे दिया गया है ,अगर उस समय पर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो वह पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे ,वही छात्र संघ ने यह भी कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन में छात्रों को आ रही दिक्कत के मद्देनजर भी वह आंदोलन खत्म करने को तैयार हुए हैं ,लेकिन उनकी मांग अभी भी जायज है और समय पर पूरी करने के आश्वासन के बाद ही उन्होंने आंदोलन समाप्त किया है,
वही छात्र संघ द्वारा आंदोलन वापस लेने के पूरे प्रकरण में एलआईयू लाल कुआं की भूमिका मुख्य रूप से सामने नजर आई,
बाइट- बीना मथेला, प्रभारी प्रधानाचार्य (एलबीएस महाविद्यालय)
बाइट -महेश बिष्ट, छात्र संघ,
बाइट- चेतन पांडे, छात्र नेता,
बाईट- राजा धामी ,छात्र नेता,
बाइट- देवेंद्र सिंह ,छात्र नेता,