अज्ञात वाहन की टक्कर में युवा युवती हर्षिता की जान गई

रिपोटर-*मनोज कांडपाल* हलद्वानी। मुखानी हीरानगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवती की जान चली गई।और एक लड़की घायल बताई जा रही है। लड़की का नाम हर्षिता वर्मा है । हर्षिता रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी है। पिताजी संजीव वर्मा का मैचिंग सेंटर का काम है। एक्सीडेंट केवीएम स्कूल मुखानी के पास हुआ है। हर्षिता की उम्र मात्र 22 साल है।
अज्ञात वाहन की टक्कर में युवा युवती हर्षिता की जान गई
बताए चले कि आज होली पर शहर में कई एक्सीडेंट हुए है। जिसमे एक देवलचोड़ सेंट लॉरेंस स्कूल के पास भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। जिसमे इनोवा का आगे पूरा डैमेज हुआ है। इधर हल्द्वानी के कमलुआगंजा स्थित रिलायंस मॉल के पास दो गाड़ियों में हुई भिड़ंत जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु और तीन व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं जिनको लोगों को सूचना के बाद डायल 112 ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया