Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के दसवें दिन इन्होंने दिया समर्थन

Spread the love

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के दसवें दिन कामरेड नेता बहादुर सिंह जग्गी, ग्राम प्रधान रेखा लौशाली, मजदूर संगठन के उमेद राम ,एवं प्रगतिशील युवा संगठन के रमेश कुमार ने अपना समर्थन दीया। उधर 21 तारीख बुधवार को महारैली की तैयारी के लिए गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कार्यक्रम तेज कर दिया आज 2 टीम बनाकर एक टीम लाल कुआं और दूसरी टीम हल्द्वानी रवाना हुई। जिसमें संघर्ष समिति ने देव भूमि ट्रक ओनर्स यूनियन, ट्रांसपोर्ट नगर , देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल,सभी शोरूम तथा दुकानदारों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। संयोजक रमेश जोशी ने बताया आने वाले बुधवार को गांधी स्कूल से एक विशाल रैली डीएम परिसर तक जाएगी

वहां पर सभा को संबोधित करने के बाद जिलाधिकारी महोदय को गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। आज बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा ,सुरेश चंद जोशी, कैलाश भट्ट ,दिगंबर रावत ,धर्मेंद्र मेहरा, राजू चौबे ,रमेश जोशी, हरीश सुयाल, मनोज बिष्ट ,मदन उपाध्याय ,नारायण कार्की, अहमद अली ,रमेश चंद्र शर्मा, सुशील तिवारी, कुलदीप मिश्रा, सतीश जोशी ,महेश चौधरी, हरीश सुयाल, तारा नगरकोटी, वीरेंद्र दानू,दलीप अधिकारी, विजय कुमार, हेमंत दानू, मनीष चंद्र पाल ,भुवन कबडवाल, कमल राठौर, जय सिंह बिष्ट ,ललित शर्मा, कैलाश चंद दुमका ,सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

About The Author

You may have missed