लालकुआं सड़क हादसा : युवक की दर्दनाक मौत

- दिनेशपुर से लौट रहा युवक हादसे का शिकार : लालकुआं निवासी 26 वर्षीय साजिद पुत्र अबरार हुसैन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर।
- राहगीरों ने दी सूचना : तुरंत पंतनगर थाना पुलिस को बुलाया गया।
- टायरों के नीचे कुचलकर मौत : पंतनगर थाना क्षेत्र के लालकुआं-रुद्रपुर मार्ग पर हुआ हादसा, मौके पर ही मौत।
- फरार हुआ ट्रक चालक : हादसे के बाद मौका पाकर चालक मौके से भाग निकला।
- पुलिस ने की शिनाख्त : बाइक संख्या और मोबाइल के आधार पर परिजनों को दी जानकारी।
- घर में कोहराम, क्षेत्र में शोक : युवक की मौत से परिवार व स्थानीय लोगों में मातम छा गया।
- सीओ पंतनगर का बयान : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
- शव पोस्टमार्टम को भेजा गया : पंतनगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की