जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत ने किया कूड़ा साफ
हल्दूचौड़ गुमटी के समीप अनारक्षित भूमि से साफ किया कूड़ा
हल्दूचौड़ जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जिला पंचायत नैनीताल ने आरक्षित वन भूमि में बनाए गए कूड़े के ढेर को साफ कर दिया साथ ही चेताया कि दोबारा कूड़ा डालने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला भी मौजूद थे जिला पंचायत की टीम में निरीक्षक चंद्रपाल सिंह बिष्ट पंकज जोशी अर्जुन आर्य नितिन बिष्ट आदि मौजूद थे जिला पंचायत की टीम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कार्रवाई की जा रही है उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील कर कहा कि कूड़ा इधर उधर ना फेंके साथ ही चेताया की आइंदा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी








