Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

पुलिस हिरासत में एक भाई ने काटा गला दूसरे ने काटी कलाई

Spread the love

कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी में चोरी के आरोपी दो भाइयों में एक ने ब्लेड से अपना गला और दूसरे ने कलाई काट ली। दोनों को लहूलुहान देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। दोनों को उप जिला अस्पताल विकासनगर लाया गया। वहां इमरजेंसी में उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपियों की बहन ने दोनों के खिलाफ अपने ही घर में नकदी और आभूषण की चोरी की तहरीर दी थी।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी आरोपियों की बहन रेणू बाजार चौकी पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई रितिक और सन्नी घर से सुबह सोने के कुंडल और 40 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। पहले भी घर में चोरी कर चुके हैं। शिकायत पर पुलिस दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर चौकी ले आई। सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस हिरासत में रितिक ने अचानक ब्लेड निकाला और अपना गला काट लिया। वहीं, दूसरे भाई सन्नी ने भी ब्लेड निकालकर अपनी कलाई काट ली। पुलिसकर्मियों ने दोनों को किसी तरह से काबू किया। उप जिला अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार हुआ। चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश बहुगुणा ने बताया कि दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। दोनों के शरीर पर ब्लेड के कई पुराने कट मिले हैं। परिजनों के मुताबिक पूर्व में भी दोनों चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। दोनों के खिलाफ चोरी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी के बाद तलाशी में चूक पड़ सकती थी भारी
विकासनगर। दोनों आरोपियों ने गले और कलाई को काटने के लिए ब्लेड का प्रयोग किया। गिरफ्तारी के समय पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाशी ली जाती है, लेकिन पूरी घटना से ऐसा लग रहा है कि दोनों को जल्दबाजी में गिरफ्तार कर बाजार चौकी लाया गया था। जबकि, दोनों आरोपी पूर्व में भी स्वयं पर ब्लेड से वार क चुके हैं। पुलिस को यह भी पता था दोनों नशे की गिरफ्त है। इस किस्म के नशेड़ी कभी भी अपने या किसी दूसरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गनीमत यह थी दोनों को ऊपरी तौर पर घाव आए

अगर, गले की श्वास नली या नस कट जाती तो आरोपियों की पुलिस हिरासत में मौत भी हो सकती थी। ऐसे में मामला पुलिस पर ही भारी पड़ता। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

About The Author

You may have missed