नैनीताल: इंदिरानगर-शनि बाजार के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

हल्द्वानी। इंदिरानगर-शनि बाजार के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने इसका डिजाइन तैयार कर अनुमोदन (अप्रूवल) के लिए इज्जतनगर रेलवे मंडल भेज दिया है।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की सेतु बंधन योजना के तहत यह ओवरब्रिज बनाया जाएगा। लोनिवि ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज की डिजाइन तैयार कर लिया है। अफसरों के अनुसार यह ओवरब्रिज एनएचएआई की गौलापार बाईपास वाली रोड पर उतरेगा। यह 36 मीटर चौड़ा होगा। डिजाइन फाइनल होने के बाद डीपीआर बनाई जाएगी।
लोनिवि ने गुड़गांव की कंपनी से ओवरब्रिज का डिजाइन तैयार करवाया है। पूर्व में तैयार किए गए डिजाइन में इसकी चौड़ाई 24 मीटर थी लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने पहले वाले डिजाइन में कुछ आपत्तियां लगाई थी अब इसमें सुधार किया गया है।
पुल बनने के बाद ये होंगे फायदे
मंडी गेट (इंदिरानगर) से शनि बाजार वाले मार्ग से रोजाना करीब 10 हजार लोग आवाजाही करते हैं। यहां ओवरब्रिज बनने के बाद लोगों को जहां जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं गेट बंद होने पर अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
कोट
लोगों की सहूलियत के मद्देनजर ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। रेलवे की ओर से ओवरब्रिज को लेकर जो भी आपत्ति रहेगी, उसका निराकरण किया जाएगा। डिजाइन पास होने के बाद ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद ही इसकी लागत का पता चल पाएगा। -रत्नेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता लोनिवि हल्द्वानी