Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

जंगली हाथियों ने खेतों में घुसकर मचाया तांडव कई हेक्टेयर फसल की नष्ट

Spread the love

रिपोर्टर -मनोज कांडपाल

स्थान–लाल कुआं

एंकर– हाथियों द्वारा फसल को नष्ट करने के बाद मायने को आज वन विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंची।
आपको बता दें कि क्षेत्र में हाथियों का आतंक इतना फैल गया है कि हाथी जयपुर खीमा, जयपुर वीसा, भगवानपुर दुर्गादत्त तथा अन्य आबादी तथा खेतों में घुसकर आम किसान की फसल नष्ट कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सीमा पाठक तथा समाजसेवी कीर्ति पाठक ने वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों द्वारा किए गए फसल के नुकसान का मुआयना किया और मुआवजे के लिए उचित कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद आर्य ने शीघ्र ही गश्त बढ़ाने और जगह जगह पर हुई क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग को शीघ्र ही दुरुस्त करने की बात कही।
इस अवसर वन दरोगा बिपिन चंद्र पढ़लिया, वन दरोगा संतोष भंडारी, वन दरोगा आनंद बल्लभ पंत, वन दरोगा सुखबीर कौर तथा वन बीट अधिकारी नीता जोशी उपस्थित थे।

बाइट –उमेश चंद्र आर्य वन क्षेत्राधिकारी तराई पश्चिमी
बाइट–सीमा पाठक ग्राम प्रधान
वाइट –कृषक
बाइट –कृषक

About The Author

You may have missed