Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

लालकुआं – नै० सुरूचि गैस एंजेसी, लालकुआं के समस्त घरेलू / व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है

Spread the love

Hm24x7news

संपादक-मनोज कांडपाल

लालकुआं – नै० सुरूचि गैस एंजेसी, लालकुआं के समस्त घरेलू / व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि एल०पी०जी० सेवा प्रदाता कम्पनी इण्डियन ऑयल द्वारा सुरूचि गैस एंजेसी को निलंबित किया गया है तथा सुरूचि गैस एंजेसी के उपभोक्ताओं को कम्पनी द्वारा दो गैस एजेसियों कमशः आशीर्वाद गैस एंजेसी, हल्द्वानी एवं राधा इण्डेन गैस सर्विस, नगला पंतनगर में अस्थायी रूप से सम्बद्ध किया गया है। जिनका विवरण निम्न है-

गैस एंजेसी का नाम/पता

सम्पर्क नम्बर

अस्थायी रूप से आवंटित कार्यक्षेत्र का नाम

आशीर्वाद गैस एंजेसी, हल्द्वानी

9412128632, 9760094999

राधा इण्डेन गैस एंजेसी, नगला पंतनगर

8126949999

आर्शीवाद गैस एजेंसी में समस्त हल्दूचौड़ क्षेत्र, समस्त लालकुआं नगर क्षेत्र, 25 एकड़, बंगाली कॉलोनी, स्टॉफ कॉलोनी, रेलेवे कॉलोनी, इन्द्रानगर प्रथम एवं द्वितीय बिन्दुखत्ता।

और राधा गैस एजेंसी नगला पंतनगर में समस्त बिन्दुखत्ता क्षेत्र (इन्द्रानगर प्रथम एवं द्वितीय को छोड़कर)

उपभोक्ता को यह भी सूचित किया जाता है गैस से संम्बन्धित किसी प्रकार की असुविधा होने पर उपरोक्त नम्बरों में सम्पर्क कर सकते है।

About The Author

You may have missed